Robert Wadra पर कसा ED का शिकंजा,London Property मामले में पूछताछ के लिए फिर बुलाया |वनइंडिया हिंदी

2019-05-29 66

Robert Vadra summoned by ED on in London Property case. Businessman Robert Vadra, husband of Congress leader Priyanka Gandhi Vadra, has been called by the Enforcement Directorate, to appear before it tomorrow, as part of investigation into alleged illegal property deals. The case involves the purchase of properties in London, Dubai, Rajasthan and the National Capital Region. This is the ninth time time he is being called for questioning.

रॉबर्ट वाड्रा पर कसा प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा, लंदन की प्रॉपर्टी के मामले में पूछताछ के लिए फिर बुलाया | प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को पूछताछ के लिए तलब किया है. वाड्रा को पूछताछ के लिए गुरुवार को बुलाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम वाड्रा से लंदन की प्रॉपर्टी और उनके करीबी संजय भंडारी के बारे में सवाल कर सकती है. ईडी का कहना है कि लंदन में प्रॉपर्टी को गलत तरीके से खरीदा गया है और इसमें कालेधन का इस्तेमाल किया गया है.

#RobertWadra #PriyankaGandhi #EnforcementDirectorate #LondonProperty

Videos similaires